Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक PGIMS के नए निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने अपना कार्यभार संभाला

रोहतक PGIMS के नए निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने अपना कार्यभार संभाला

रोहतक : मेरा सबसे पहला प्रयास संस्थान को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्धता रहेगी। स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रणाली को और भी मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए मैं अपने सभी सहयोगियों को साथ लेकर कार्य करूंगा। यह कहना है पीजीआईएमएस के नए निदेशक डाॅ. एस.के. सिंघल का।

शनिवार को नए निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने अपना कार्यभार संभालते हुए कहा उनका प्रयास रहेगा कि वें सभी को साथ लेकर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं और पीजीआईएमएस को टाॅप 50 कालेजों से टाॅप 10 कालेजों में शामिल करवाएं।

डाॅ. एस.के. सिंघल ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए कार्य स्थल पर अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाएं ताकि वें कार्य के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थियों को उच्च चिकित्सा शिक्षा मिले इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। पीजीआईएमएस रोहतक हरियाणा का पहला सबसे बडा व पहला मेडिकल कालेज है इसके गौरव को बढाते हुए यहां मरीजों को उच्च गुणवता का इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा।
डाॅ.सिंघल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य नीतियों का फायदा हर जन तक पहुंचाया जाए और मरीजों को अस्पताल में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पडे। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे चिकित्सकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों को आमजन के लिए हमेशा खुले रहेंगे।

गौरतलब है कि डाॅ. सिंघल वर्ष 1961 में जन्मे डाॅ एस.के. सिंघल ने वर्ष 1982 में पीजीआई से एमबीबीएस और वर्ष 1987 में पीजीआईएमईआर चंडीगढ से एमडी की डिग्री हासिल की। वर्ष 1989 से पीजीआई में विभिन्न पदों पर रहते हुए 2008 में सीनियर प्रो बने और वर्ष 2021 से निश्चेतन विभाग के अध्यक्ष बने। पीजीआईएमएस में कार्डियक सर्जरी शुरू करने वाली टीम के सदस्य रहे और हरियाणा में पहली हृदय सर्जरी करवाई। डाॅ. सिंघल एमडीयू व यूएचएसआर में विभिन्न दायित्वो पर कार्यरत रहे है। राष्ट्रीय  और अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर 118 पब्लिकेशन हैं।

डाॅ. सिंघल को डॉक्टर्स प्राइड अवार्ड्स 2022 और हैल्थ केयर अवार्ड 2024 सहित कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है। इन्होंने एसएचकेएम, जीएमसी, मेवात में प्रोफेसर और प्रमुख के रूप में प्रतिनियुक्ति पर 5 महीने तक कॉलेज को शुरू करवाने और एमसीआई की मंजूरी प्रदान के लिए भी कार्य किया है। देश विदेश मे भी कई स्थानो पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular