Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंच गईं । विनेश भारत की पहली महिला पहलवान है जो ओलंपिक के किसी वर्ग के फाइनल में पहुंची है।
बता दें कि मंगलवार को ही विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की गत चैंपियन युई सुसाकी को हराकर इतिहास रचा था इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया है। अब फाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया। अब फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से होगा।
विनेश ने इतिहास रच दिया है. विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.
आज सब भारतीयों की आंखों में आसूं हैं.
ये देश की बेटियां हैं, जिन्होंने हमेशा ही देश की शान बढ़ाई है. जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए… pic.twitter.com/NJ8t4p4h0Y
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 6, 2024
विनेश की इस उपलब्धि पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
#Paris2024 में Women’s Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को हार्दिक बधाई।
फाइनल मुकाबले में भी आप इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करें यही कामना है।@Phogat_Vinesh #GoForGold… pic.twitter.com/e23PMMi52V
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 6, 2024