Monday, November 25, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGIMS Rohtak ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया,...

PGIMS Rohtak ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया, यहां करें चेक

Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक (PGIMS Rohtak)  द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न कोर्सो में प्रवेश हेतु 28 जुलाई को आयोजित करवाई गई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरीश भागोल ने बताया कि करीब 19519 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी एवं प्राइवेट कालेजों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एनपीसीसी, बीपीटी, एमपीटी व अन्य पैरामेडिकल कोर्सों में प्रवेश हेतु यह सीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।

डॉ अमरीश ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा करीब 48 घंटे में ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जो कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uhsr.ac.in पर उपलब्ध है। कोई भी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular