Wednesday, December 11, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवबॉयफ्रेंड को खुश करने के 7 तरीके, जानिए क्या और कैसे करें,...

बॉयफ्रेंड को खुश करने के 7 तरीके, जानिए क्या और कैसे करें, अपने बॉयफ्रेंड को खुश

धीरेंद्र कुमार शुक्ला

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसके लिए हर वह काम करते हैं जिससे उसे खुशी मिले. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है जिससे हमारा पार्टनर हमसे नाराज हो जाता है. ज्यादातर लड़कियां अपने प्रेमी से नाराज होती हैं. लेकिन कभी-कभी लड़कियां भी कुछ ऐसी गलतियां कर देती है. जिससे उनका बॉयफ्रेंड कुछ इस कदर नाराज हो जाता है. जिसे मनाने के लिए लड़कियों के पास शब्द कम पड़ जाते हैं. अपने बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए लड़कियाँ सोशल मीडिया पर एक्टिविटी तलाशने लगती हैं. तो आज हम उन लड़कियों को 7 तरीके बताएंगे जिन लड़कियों के बॉयफ्रेंड खुश नहीं हैं या फिर उनसे नाराज हैं.

पहला तरीका

  • जब कोई बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से नाराज होता है.या किसी बात से हर्ट होता है. तो वह चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे मिले और उसे वह एहसास दिलाए. जो एहसास पिछले काफी दिनों से ना हुआ हों. ऐसा करने पर लड़के बहुत जल्द खुश हो जाते हैं. साइकोलॉजी के अनुसार लड़के 2 कंडीशन पर नाराज होते हैं. पहला जब उसकी पसंदीदा लड़की उससे झूठ बोलती हैं या फिर उसके साथ धोखा करती है. इस कंडीशन में लड़की को पूरी तरह से लड़के के प्रति समर्पित हो जाना चाहिए. और उसे इस चीज का भरोसा दिलाना चाहिए कि जो गलती उससे हुई है यह दोबारा कभी नहीं होगी.

दूसरा तरीका

लड़की को अपने बॉयफ्रेंड को खुश करने के लिए उसका पसंदीदा खाना और उसके सामने उसके पसंदीदा कपड़े पहन के रखने चाहिए. यह करने पर बॉयफ्रेंड बहुत जल्द खुश हो जाते है.

तीसरा तरीका

अपने बॉयफ्रेंड को हर समय स्पेशल फील करवाना चाहिए. उसे हर समय इस बात का एहसास होता रहे कि उसकी प्रेमिका उसे उतना ही प्यार करती है. जितना वह उससे करता है.अगर ऐसा लड़की करेगी तो उसका बॉयफ्रेंड हमेशा खुश रहेगा.

चौथा तरीका

ज्यादातर देखा जाता है कि बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हैं. लेकिन गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ नहीं करती. अगर लड़कियां भी अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करना शुरू कर दें. और उन्हें उनके हर एहसास को महसूस कराए तो बॉयफ्रेंड हमेशा खुश और हैप्पी रहेगा.

पाचंवा तरीका

जिस तरह से एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड का स्पेशल दिन कभी नहीं भूलता. इस तरह अगर लड़कियां भी अपने बॉयफ्रेंड का स्पेशल दिन को स्पेशल तरीके से मनाएं और उन्हें हर तरीके की खुशियों में शामिल करें तो उनका बॉयफ्रेंड हमेशा खुश रहेगा.

छठवां तरीका

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से सच्ची मोहब्बत करते है तो बिना बोले अपने बॉयफ्रेंड के मन की बात को समझना चाहिए.जिस तरह से एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के मन की बात को समझता है. एक लड़का अपने मन की बात को खुलकर नहीं बोल पाता क्योंकि वह चाहता है कि उसकी पसंदीदा लड़की उसे समझे.

सातवां तरीका

जिस तरह से एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए और उसे खुश देखने और खुश रखने के लिए हर तरह से प्रयासरत रहता है. केयर करता है उसकी रिस्पेक्ट करता है.उसे हर उस काम से बचाता है जो उसके लिए गलत होता है.ऐसे ही अगर कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड से सच्ची मोहब्बत करती है और उसे खुश रखना चाहती है. खुश देखना चाहती है खुश करना चाहती है. तो उसकी केयर करनी चाहिए. और रिस्पेक्ट के साथ उसका हर समय ध्यान रखना चाहिए.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular