सोनीपत जिले के एक स्कूल में कीटनाशक दवा के छिड़काव से कई बच्चों की हालत बिगड़ ने का मामला सामने आया है। बच्चों को उल्टियां, आंख में जलन व सांस लेने में परेशानी आ रही है। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव घसौली स्थित लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में मच्छर मार दवा का छिड़काव करवाया गया था। मंगलवार को जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो आंखों में जलन, उल्टियां व सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो हड़कंप मच गया। आनन- फानन में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को नागरिक व निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया।
बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने का पता लगते ही अभिभावक भी अस्पताल में पहुंचे। वहीं गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी, एसडीएम डॉ. निर्मल नागर और खंड शिक्षा अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और बच्चाें का हाल जाना।