रोहतक। रोहतक में लगतार साइबर क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही है। अब ठगो ने फोन पर एक महिला सहित दो को ठगी का निशाना बना हजारों रूपये लूट लिए। जर्मनी में पढ़ाई कर रहे बेटे को रेप के केस में जेल भेजने की धमकी देकर साइबर ठग ने महिला से 50 हजार रुपए ठग लिए। इसके बाद 80 हजार रुपए मांगे तो महिला को ठगी होने का पता लगा। वहीँ बैंक का मैसेज भेज युवक के खाते से निकाले 49 हजार गांव निंदाणा में रहने वाले जितेंद्र से साइबर ठग ने 49416 रुपए ठग लिए। सिविल लाइन थाना और लाखनमाजरा थाने में मामले दर्ज करवाए गए हैं।
ठगों ने 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए
पहला मामला रोहतक के प्रेमनगर का है। सिविल लाइंस थाने में ठगी का शिकार हुई महिला नीलम ने बताया कि उसका बेटा जर्मनी से बीटेक कर रहा है। 8 अप्रैल को उसके पास एक कॉल व्हाट्सएप पर आई थी। उधर से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि उसके बेटे को रेप केस के मामले में गिरफ्तार किया है। यह बात सुनकर वह डर गई। उसने बेटे के फोन पर संपर्क किया, लेकिन फोन बंद होने के कारण बेटे से कोई संपर्क नहीं हो सका। पीड़िता ने बताया कि बेटे को जेल भेजने की धमकी देकर आरोपी ने खाते में 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद 80 हजार रुपए और मांगे। तब उसे साइबर ठगी होने की जानकारी मिली। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
युवक के खाते से निकाले करीब 50 हजार
दूसरा मामला गांव निंदाना का है जहां बैंक का मैसेज भेज युवक के खाते से निकाले करीब 50 हजार निकाल लिए गए। गांव निंदाणा निवासी जितेंद्र ने लाखनमाजरा पुलिस को बताया कि वह लाखनमाजरा में मोबाइल की दुकान करता है। 2 अप्रैल को उसके पास एक कॉल आई थी। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक का एक मैसेज आया। जिसे खोला तो उसके खाते से 49416 रुपए कट गए। इसकी जानकारी फोन पर आए मैसेज के माध्यम से हो सकी। तब उसने लाखनमाजरा पुलिस को शिकायत दी। लाखनमाजरा थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।