Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकलोकसभा चुनावो के चलते नामांकन का आज अंतिम दिन, रोहतक में अब...

लोकसभा चुनावो के चलते नामांकन का आज अंतिम दिन, रोहतक में अब तक 21 उम्मीदवारों ने दाखिल किया

रोहतक। लोकसभा चुनाव का गर्मी की तरह राजनीतिक पारा भी हाई होने लगा है। नामांकन प्रक्रिया के तहत अब तक 21 नामांकन पत्र दाखिले हो चुके हैं। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में लघु सचिवालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में भीड़भाड़ का माहौल बनना तय है। अंतिम दिन जजपा प्रत्याशी रविंद्र सांगवान व मनीषा बोहत समेत करीब 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। इसके चलते अब तक नामांकन से वंचित रहे उम्मीदवार इसी दिन अपना नामांकन दाखिले करने पहुंचेंगे। निर्वाचन कार्यालय ने भी नामांकन के अंतिम दिन को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत पर्याप्त कर्मचारी नामांकन के लिए मौजूद रहेंगे।

उम्मीदवारों को भी सभी दस्तावेज पूरे करके की आना होगा। दस्तावेज में कमी रहने पर वह आवेदन से वंचित रह सकते हैं। अब तक 21 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। इनमें से पांच प्रत्याशियों ने सात नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने तीन-तीन नामांकन दाखिल किए हैं। इन दोनों उम्मीदवारों की पत्नी के नाम से भी नामांकन दाखिल हुए हैं। सोमवार को दस उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल होने की उम्मीद है। जजपा प्रत्याशी रविंद्र सांगवान दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे। वहीं मनीषा व अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन के लिए आवेदन पत्र लिए हैं।

निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। नामांकन के बाद आवेदनों की छंटनी की जाएगी। नौ मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular