हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा जिला फरीदाबाद के धौज पुलिस थाने में तैनात एएसआई हेमराज को ₹5000 की रश्वित लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा धौज पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के तहत शिकायतकर्ता के भाई को पुलिस बेल देने के बदले में रश्वित की मांग की गई थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता व उसके परिवार वालों के खिलाफ फरीदाबाद के धौज पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज था। शिकायतकर्ता ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से संपर्क किया और बताया कि धौज के पुलिस थाने में कार्यरत एएसआई हेमराज द्वारा शिकायतकर्ता व उसके परिवार वालों के खिलाफ थाने में दर्ज एफआईआर में उसके भाई को पुलिस बेल देने के बदले में ₹5000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता से इस मामले में आरोपी द्वारा ₹10000 की रश्वित पहले ही ली जा चुकी थी।
शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच पड़ताल की गई और आरोपी को 5 हजार रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है।इस मामले में आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।