Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकअलसुबह रोहतक में हादसा, घर में लगी भयानक आग, नींद में झुलसा...

अलसुबह रोहतक में हादसा, घर में लगी भयानक आग, नींद में झुलसा परिवार, 4 सदस्य पीजीआई रेफर

रोहतक। रोहतक में बुधवार अलसुबह घर में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से नींद में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए जिन्हे पीजीआई में एडमिट करवाया गया है। मामला सांपला के वार्ड नंबर 5 का है। बताया जा रहा है कि आग लगने का हादसा मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती की वजह से हुआ है। घर का सामान भी जलकर नष्ट हो गया है। पड़ोसियों ने घर के चारों सदस्यों को पीजीआई में दाखिल करवाने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू की है।

सांपला पुलिस के मुताबिक मकान मालिक सत्यवान, उसकी पत्नी सुमन, बेटी प्रतिभा व बेटा प्रवीण अल सुबह गहरी नींद सोए हुए थे। रात को सोने से पहले परिवार के लोगों ने मच्छरों से बचाव के लिए अगरबत्ती जलाई थी। रात को पता नहीं किस समय अगरबत्ती गिर गई और चादर पर गिर गई जिससे चादर ने आग पकड़ ली। अचानक घर के अंदर से आग की तेज लपटें उठने लगी। आग की तपिश से परिवार के लोगों की नींद टूटी, लेकिन तब तक आग तेज हो चुकी थी। बचाव के लिए परिवार ने शोर मचाया। पड़ोसियों ने आकर किसी तरह आग बुझाई और झुलसे हुए परिवार को घर से बाहर निकला। इसके बाद पड़ोसियों ने निजी वाहन से चारों को पीजीआई में दाखिल कराया गया।

थाना प्रभारी सुलेंद्र का कहना है कि परिवार के लोगों ने मच्छरों से बचाव के लिए रात को अगरबत्ती जलाई थी, जिसके चलते चादर ने आग पकड़ ली। परिजनों के बयान लेने के लिए पुलिस पीजीआई गई है। बयान दर्ज होने के बाद पुख्ता कारणों का खुलासा हो सकेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular