Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हुए हमले में घायल युवक का बयान, दो हमलावर उसी...

रोहतक में हुए हमले में घायल युवक का बयान, दो हमलावर उसी के गांव के, 4 पर मामला दर्ज

रोहतक। रोहतक दिल्ली बाईपास स्थित आईजी कार्यालय के पास एक कार सवार युवक को जनलेवा हमला हुआ। किसी दूसरी कार पर सवार होकर आये चार-पांच युवकों ने यह हमला किया। न केवल उसकी कार के शीशे तोड़ दिए, बल्कि कनपटी में रॉड-डंडे से वार किया। हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया था जिसका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। युवक की पहचान करौंथा गांव निवासी हिमांशु के तौर पर हुई है। देर रात युवक ने पीजीआई थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ नामजद व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव करौंथा निवासी हिमांशु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुनारिया गांव से गांव से रोहतक आ रहा था। जब रुपया चौक की तरफ जा रहा था तो एक कार में सवार पांच युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान दिल्ली बाईपास पर गाड़ी रुकवाने प्रयास किया, लेकिन गाड़ी नहीं रोकी। फिर पास में ही पेट्रोल पंप से आगे मोड़ पर गाड़ी को टर्न करने लगा तो सभी युवक गाड़ी से नीचे उतरे और उसे जबरन गाड़ी से बाहर निकाल लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

हमला करने वालों में आशीष पुत्र चांद सिंह निवासी करौंथा, अंकुश पुत्र प्रदीप निवासी गांव करौंथा, हिमांशु लाठर पुत्र शलेंद्र निवासी ठेके वाली गली शिवाजी कालोनी, मानिक पांचाल निवासी काठ मंडी का रहने वाला है। उनके साथ एक अन्य युवक भी था। घायल युवक आयुर्वेदिक कंपनी में काम करता है और आरोपितों ने दोबारा उसे ड्यूटी पर नहीं आने को कहा है, अगर वह कंपनी में आया तो जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular