रोहतक। रोहतक में देर रात हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि NH 152D के नजदीक रोहतक -भिवानी मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। 3 वाहनों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मिट्टी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए रोड की दूसरी साइड में आ गया और पलट गया। इसी दौरान वहां से गुजरने वाला छोटा हाथी (पिकअप डाला) व एंबुलेंस की भी उस ट्रक से टक्कर हो गई।
ट्रक पलटने के कारण मिट्टी सड़क पर बिखर गई और जिसके कारण रोड जाम हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही रूट को डयवर्ट करते हुए रोड को वन-वे करना पड़ा और घंटों इंतजार के बाद जाम खुलवाया गया। इस हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान राजस्थान के बिकानेर निवासी विक्रम के रूप में हुई है। वहीं छोटा हाथी सवार गांव रटौली निवासी रामचंद्र व हर्ष इस हादसे में घायल हो गए।
कलानौर थाना के जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि वीरवार रात को भिवानी-रोहतक मार्ग पर 152डी के नजदीक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार ट्रक भिवानी की तरफ से रोहतक की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रोहतक-भिवानी मार्ग पर 152डी के नजदीक ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर के ऊपर से रोड की दूसरी तरफ चला गया।
दूसरी तरफ जाकर पलट गया और उसमें भरी मिट्टी रोड पर ही बिखर गई। मिट्टी सड़क पर बिखरने के कारण रोहतक-भिवानी मार्ग जाम हो गया। जो करीब 3-4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसलिए वाहन चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है।