Rohtak News : जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल रोहतक (G D Goenka International School) के विद्यार्थियों ने स्केटिंग चैंपियनशिप में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों को स्कूल में भी सम्मानित किया गया।
20 अप्रैल को स्पोरबीट स्पोर्ट्स अकादमी, गुरुग्राम में आयोजित पहली राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में कक्षा 5 के अवि, कक्षा 5 के रमनदीप, कक्षा 5 के व्योम, कक्षा 6 के देव व कक्षा 8 के आरव रमन ने हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा 5 के अवि, कक्षा 6 के देव ने स्वर्ण पदक, कक्षा 8 के आरव रमन और कक्षा 5 के रमनदीप ने कांस्य पदक जीता।
कोच रितु द्वारा प्रशिक्षित टीम ने स्कूल को बड़ी सफलता दिलाई है। कक्षा 5 के अवि, कक्षा 6 के देव, कक्षा 8 के आरव रमन और कक्षा 5 के रमनदीप ने राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया l यह विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विक्रांत मायना, प्राचार्या सान्या मायना, सह निदेशक हिमांशु गुप्ता, उपप्राचार्य अनिल कुमार ने छात्रों व स्केटिंग कोच रितु को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।