गुरुग्राम : हरियाणा के वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं गुरूग्राम के प्रशासकीय अधिकारी अनुराग रस्तोगी ने कहा कि रबी सीजन के दौरान सभी मंडियों में फसल खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। मंडियों में व्यापारियों और किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है तथा किसानों को फसल की राशि का भुगतान भी नियमानुसार कर दिया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी वीरवार को गुरुग्राम की पटौदी-जाटौली व फर्रुखनगर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने मंडियों में गेहूं व सरसों की फसल की आवक एवं उठान संबंधी विस्तृत जानकारी ली।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मौजूद किसानों से मंडियों में दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का फीडबैक लेकर व्यापारियों से भी खरीद व उठान कार्य के बारे में बातचीत कर, इनमें ओर सुधार लाने के लिए सुझाव भी लिए। उन्होंने ट्रांसपोर्टर को फसल उठान के लिए 10 अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था करने और सिवाड़ी स्थित हरियाणा वेयर हाउस के गोदाम में दो अन्य पॉइंट्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा फर्रूखनगर से उठाई जा रही फसल को फाजिलपुर स्थित गोदाम में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन खरीद एजेंसियों ने गेहूं की खरीद कर ली है। वे मार्किट कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडियों में बाहर रखे अनाज को शेड्स के नीचे स्टैकिंग करें और किसानों की तय समय में पेमेंट का भुगतान सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मंडी में फसल की खरीद का उठान नियमानुसार समय पर किया जाए। मंडियों में गेहूं की खरीद का काम सुचारू ढंग से चलना चाहिए तथा व्यापारियों और किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करें। जो अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
एसीएस श्रीकांत वाल्गद ने घरौंडा अनाज मंडी का दौरा किया
वहीं हरियाणा मत्स्य पालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्रीकांत वाल्गद ने ज़िला करनाल की घरौंडा अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं खरीद व उठान प्रक्रिया का जायजा लिया। इस अवसर पर वाल्गद ने बताया कि आज उन्होंने हैफेड, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन तथा खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों के साथ घरौंडा अनाज मंडी का दौरा किया है। सभी संबंधित अधिकारियों ने उन्हें गेहूं खरीद में पूरा सहयोग करने और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस मंडी में अब तक चार लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। एस.डी.एम. श्री राजेश सोनी ने गेहूं उठान कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक हुई आवक में से 42 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है। इस कार्य में और तेजी लाई जाएगी। इस मौके पर मार्केट कमेटी के सचिव चंद्रप्रकाश के अलावा विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद रहे।