Sonipat News : सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव रोहणा में पूर्व फौजी की हत्या का मामला सामने आया है। उसका शव डीप फ्रीजर के अंदर पड़ा मिला है। मृतक की पहचान वीरेंद्र (50 साल) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भिजवाया और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पूर्व फौजी वीरेंद्र 13 अप्रैल से गायब था और उसके परिवार ने 15 अप्रैल को खरखौदा थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव रोहणा निवासी गीता ने 15 अप्रैल को अपने पति वीरेंद्र (50 साल) की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके पति 13 अप्रैल को घर से एनएच-334बी के पास अपनी चाय-शीतलपेय की दुकान पर गए थे। जब वह वापस घर नहीं लौटे तो वह उन्हें देखने के लिए दुकान पर गए थे। वहां पहुंचने पर दुकान बंद मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर आसपास तलाश की थी। कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी।
वहीं मंगलवार रात को वीरेंद्र का बेटा अपने चाचा के साथ दुकान पर खड़ी बाइक लेने गया तो अंदर डीप फ्रीजर बंद था। डीप फ्रीजर से बदबू आ रही थी। जिस पर उन्होंने फ्रीजर खोला तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। फ्रीजर के अंदर वीरेंद्र का शव पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
खरखौदा थाना सब इंस्पेक्टर हरिप्रकाश ने बताया कि 13 अप्रैल को गांव रोहणा निवासी सेवानिवृत्त फौजी वीरेंद्र लापता हुआ था और उसके बाद 15 तारीख को अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। मंगलवार देर रात उसकी दुकान के डी फ्रीज से ही शव बरामद हुआ है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।