Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाशराब उधार ना देने पर विवाद : युवक की गोली मारकर हत्या,...

शराब उधार ना देने पर विवाद : युवक की गोली मारकर हत्या, दो साथी घायल

Fatehabad : फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर में ठेके पर उधार में शराब मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक  गोली मारकर हत्या और दो लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक की पहचान सुनील के रूप में हुई है। वारदात के बाद हत्यारोपी फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को  गांव गोरखपुर निवासी नितिन ठेके पर शराब लेने आया था। उसने उधार में शराब मांगी। सेल्समैनों ने उधार में शराब देने से मना कर दिया। इसी बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि ठेके पर मौजूद दो सेल्समैनों ने नितिन की पिटाई कर दी। इससे गुस्साए नितिन ने अपने साथी सुनील और गुरमीत को बुला लिया।

वहीं सेल्समैनों ने भी अपने साथी सन्नी को मौके पर बुला लिया।  आरोप है कि इसी दौरान सन्नी ने अपनी पिस्तौल से गोली चला दी। सुनील को छाती में गोली लगी जबकि नितिन व गुरमीत के पांव में गोली लगी। गोली लगने से सुनील की मौत हो गई। वहीं लोगों ने नितिन और गुरमीत का इलाज  के अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं वारदात की सूचना पर पहुंची भूना पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- School Bus Accident Case : स्कूल बस हादसे की जांच के लिए कमेटी का पुनर्गठन

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular