Sunday, November 24, 2024
HomeदेशHaryana Mausam Update : हरियाणा में करवट लेगा मौसम, तेज हवाओं के...

Haryana Mausam Update : हरियाणा में करवट लेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

Haryana Weather Update : सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

वर्तमान परिदृश्य में मैदानी राज्यों पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर पिछले दो दिनों से जारी है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी नूंह होडल पलवल समेत कई जिलों में आंधी के साथ बूंदाबांदी/हल्की बारिश की प्रबल संभावना है। साथ ही साथ आने वाले दिनों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि सम्पूर्ण मार्च महीने में और अब अप्रैल महीने में लगातार एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में बार-बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सम्पूर्ण इलाके में इन पश्चिमी प्रणालियों द्वारा हवाओं की दिशा और गति में बदलाव से बार-बार मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है लगातार बादल वाही हल्की बारिश बूंदा-बांदी और तेज गति की हवाएं आंधी चलने से की मौसम स्थितियां और तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। वर्तमान परिदृश्य में 10 अप्रैल रात्रि को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक कमजोर चक्रवातीय सर्कुलेशन मध्य राजस्थान पर बना हुआ है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले वुधवार को दोपहर बाद आंशिक बादल वाही तेज़ गति से हवाएं अंधड़ चलने और आज़ बृहस्पतिवार को दक्षिणी जिलों में सीमित स्थानों पर बिखराव वाली छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिल रही है।

पश्चिमी विक्षोभ 12 अप्रैल रात्रि को सक्रिय होगा 

हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया हैं। साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है। रात्रि तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ 12 अप्रैल रात्रि को सक्रिय होगा जिससे एक चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तरी राजस्थान पर बनने की संभावना है। इस दौरान अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी मिलने से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। यानी सम्पूर्ण इलाके पर बादल अपना डेरा जमा लेंगे और सम्पूर्ण राज्य में हल्की से मध्यम बारिश तेज़ गति से हवाएं चलने अंधड़ और सीमित स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना 13-15 अप्रैल के दौरान देखने को मिलेगी। इस लिए भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर ऑरेज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular