इनेलो (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) को अब Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी मिलेगी। अभय चौटाला ने जेड प्लस सुरक्षा की मांग लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने अब सरकार को आदेश दिया है कि वह उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी जाए।
याचिका में कहा था कि वह हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने आशंका जताई थी कि, इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की तरह उनकी भी हत्या की जा सकती है। उन्हें धमकियां मिल रहीं हैं।
बता दें कि बहादुरगढ़ में 25 फरवरी को इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की एक गैंग ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। राठी के शरीर में 11 गोलियां लगी थीं। याचिका के अनुसार, लंदन स्थित कुछ गैंगस्टरों ने इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद अभय चौटाला ने सुरक्षा देने की मांग की थी।