Friday, May 10, 2024
Homeहरियाणाबावरिया गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर चोरी की 154 वारदातों का...

बावरिया गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर चोरी की 154 वारदातों का खुलासा

- Advertisment -
- Advertisment -

कुरुक्षेत्र पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी मामलों में बड़ी करवाई करते हुए करीब 154 ट्रांसफार्मर चोरी मामलों में शामिल में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने करीब 154 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए ट्रांसफार्मर चोरी के आरोप में निरन्जन पुत्र इन्द्र सिह वासी रैवाना थाना निमराना जिला अलवर राजस्थान, नीरज उर्फ गोदु पुत्र चिरन्जी लाल वासी नाहड थाना कोसली जिला रेवाडी, हरदीप पुत्र प्रभात वासी गांव मामडिया थाना खोल जिला रेवाडी व नरवीर पुत्र रति राम वासी झाल थाना कोसली जिला रेवाडी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसडीओ बिजली विभाग पीपली कार्यालय से प्राप्त शिकायत के माध्यम से बताया गया कि 1 फरवरी 2024 गांव पलवल के किसान पूरण सिंह तथा 5 फरवरी 2024 को गांव झिरबडी के किसान कली राम के खेतों से नापता नामालूम चोरों द्वारा ट्रान्सफार्मर चोरी कर लिए गए हैं। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच हवलदार कर्म सिंह को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया

15 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र, उप निरीक्षक जसबीर सिह, हवलदार भजन सिह, पवन कुमार, संदीप कुमार व प्रवीन कुमार की टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोपी निरन्जन पुत्र इन्द्र सिह वासी रैवाना थाना निमराना जिला अलवर राजस्थान, नीरज उर्फ गोदु पुत्र चिरन्जी लाल वासी नाहड थाना कोसली जिला रेवाडी, हरदीप पुत्र प्रभात वासी गांव मामडिया थाना खोल जिला रेवाडी व नरवीर पुत्र रति राम वासी झाल थाना कोसली जिला रेवाडी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 5 दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से नीमराना राजस्थान से 2 किवंटल 68 किलो 700 ग्राम तांबे व लोहे की तार तथा वारदात में प्रयोग की गई इको कार बरामद की गई।

 154 मामलों का हुआ खुलासा

अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने दिसंबर 2023 से 10 मार्च 2024 तक जिला कुरुक्षेत्र में हुई 154 मामलों का हुआ खुलासा किया है। इन मामलों में थाना बाबैन के 36, थाना के शाहबाद 30 थाना सदर थानेसर के 24, थाना झांसा के 21, थाना लाडवा के 17, थाना ईस्माईलाबाद के 12, थाना शहर थानेसर के 2 तथा थाना केयूके के 12 मामलों का सुलझाते हुए कामयाबी हासिल की है।

दिन में रेकी करने के बाद रात को देते थे वारदात को अंजाम

सभी आरोपी बावरिया गैंग से हैं जिनमे से 3 आरोपी रेवाडी व 1 राजस्थान का रहने वाला है। सभी आरोपी इको कार में नेशनल हाईवे डी-152 के रास्ते से होते हुए कस्बा ईस्माईलाबाद के आस-पास पहुंचकर खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों तक जाने वाले रास्तो की दिन मे रेकी करते थे। रात को करीब 12 बजे से लेकर सुबह के 4 बजे तक वारदात करके इसी रास्ते से होते हुए वापस चले जाते थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular