रोहतक। रोहतक में आये दिन छोटी छोटी बातो पर मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। एक और मामला बाबरा मोहल्ला से सामने आया है। एक टेंट संचालक पर पैसों के लेन देन को लेकर जानलेवा हमला किया गया है। वारदात उस समय हुई जब टैंट संचालक ने आरोपी व्यक्ति से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसके साथ लोहे के पाई से मारपीट की। वहीं इस हमले में घायल टैंट संचालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
रोहतक के बाबरा मोहल्ला निवासी आशीष ने पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह टैंट संचालक है। उसका राकेश के साथ पैसों का लेनदेन हैं। पीड़ित ने बताया कि उसने जरूरत के समय राकेश को मदद करते हुए 1 लाख रुपए नकद दिए थे। वहीं आरोपी के यहां 70 हजार रुपए का काम किया हुआ है। जिसके कारण उसका 1 लाख 70 हजार रुपए का उधार बकाया है। ऐसे में जब भी वह आरोपी से पैसे मांगता है तो वह टाल-मटोल करता रहा।
लोहे के पाइप से किया हमला
आशीष ने बताया कि आरोपी ने सोमवार को उसे पैसे के लिए आने गोदाम पर बुलाया। जब वह पैसे लेने के लिए पहुंचा तो आरोपी ने झगड़ा आरंभ कर दिया। वहीं पहले उसके साथ थप्पड़-मुक्के मारे और फिर आरोपी ने लोहे के पाईप से पिटाई की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी और पिस्तौल भी दिखाया। बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से निकला। इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पीड़ित आशीष ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुराना सब्जी मंडी थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।