Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में JJP को बड़ा झटका ,अजय चौटाला के खास महासचिव ने...

हरियाणा में JJP को बड़ा झटका ,अजय चौटाला के खास महासचिव ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा। हरियाणा में जजपा को लोकसभा चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लग गया। एक तरफ गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला पार्टी को एकजुट करके रखने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ गयी। पार्टी के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र देने के पीछे श्याम सुंदर ने व्यक्तिगत और पारिवारिक वजह बताया है।

दो बार बावल सीट से लड़ा चुनाव

बता दें कि महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल को डा. अजय सिंह चौटाला का भरोसेमंद कहा जाता था। श्याम सुंदर सभरवाल दो बार 2014 में INLD और 2019 में JJP की टिकट पर रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। बावल सीट पर चौटाला परिवार का अच्छा खासा प्रभाव है। इसी के चलते श्याम सुंदर सभरवाल ने यहां दोनों बार अच्छे-खासे वोट भी प्राप्त किए। जेजेपी ने उन्हें अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अलावा पार्टी का जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश महासचिव भी बनाया।

राव इंद्रजीत सिंह की चुनाव में मदद करेंगे

सभरवाल ने ये भी कहा कि इलाके के कद्दावर नेता और गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह से उनका बहुत पुराना लगाव रहा है। राव इंद्रजीत सिंह को इस चुनाव में भी जीताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और पहले से ज्यादा वोटों से जिताएंगे। इसी से चर्चा है कि श्याम सुंदर सभरवाल बीजेपी में जा सकते है।

हालांकि सभरवाल ने कहा कि अभी उन्होंने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। भविष्य में जरूरत महसूस हुई तो अपने साथियों और समर्थकों के साथ चर्चा कर आगामी फैसला लेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular