Saturday, May 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में चोरों ने तोड़े दुकान के ताले, महंगा सामान चोरी कर...

रोहतक में चोरों ने तोड़े दुकान के ताले, महंगा सामान चोरी कर लगाई, सीसीटीवी में कैद वारदात

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में झपटमारों के साथ चोरों का भी आतंक है। आये दिन चोर बंद घरों और दुकानों के तालों को तोड़ रहे हैं। अब झज्जर चुंगी स्थित इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें चोर ताले तोड़कर अंदर घुसे वहीं दुकान में रखे महंगे सामान को चुन-चुनकर चोरी किया। साथ ही दुकान में रखे सामान में आग भी लगा दी। आरोपियों ने करीब ढाई घंटे में इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं पीड़ित को जब इसका पता लगा तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी।

पड़ोसी के सीसीटीवी में दिखी चोरों की कार

लाखों रुपए का सामान चोरी

झज्जर जिले के गांव भंभेवा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसने रोहतक की झज्जर चुंगी पर इलेक्ट्रानिक्स की दुकान की हुई है। जिसमें 15 मार्च को अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। वहीं यह चोरी रात करीब 11 बजे से डेढ़ बजे के बीच में हुई है। आरोपी दुकान से लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए और दुकान में आग भी लगा दी। जिसके कारण काफी सामान जलकर राख भी हो गया।

पहले बिजली लाइन काटी और ताले काटकर घुसे अंदर

राजेश कुमार ने बताया कि चोरों की हरकत देखकर लग रहा है कि वे इलेक्ट्रानिक्स के जानकार थे। जो आल्टो गाड़ी में सवार होकर आए। जिन्होंने पहले बिजली की मैन लाइन का कनेक्शन काटा। इसके बाद ताला तोड़कर अंदर घुसे। जहां पर सामान में आग लगाई। वहीं अंदर का ताला भी तोड़ा गया। इसके बाद दुकान में घुसकर सामान चोरी किया गया। साढ़े चार लाख के करीब नुकसान की आशंका है। जाते हुए चोर सीसीटीवी की तारें तक उखाड़ कर ले गए।

चुन-चुनकर चुराया सामान

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने चुन-चुनकर महंगे-महंगे सामान चोरी किए हैं। ताकि उनकी आल्टो गाड़ी में आ सके। आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क तक चोरी कर ले गए। आरोपियों की गाड़ी पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इसके बाद मामले की शिकायत शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना में दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular