रोहतक। लोकसभा चुनाव के चलते महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्रों की राजनीति भी गर्म हो गई है। एमडीयू पुस्तकालय परिसर में यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन, शिक्षक, शोध छात्रों की ओर से बैठक आयोजित की गई। यहां देश के लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का आयोजन करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता छात्र संगठन एनएसओ के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने की। यहां 15 मार्च को एक दिवसीय धरने का आयोजन लाइब्रेरी पार्क में करने का फैसला लिया गया।
छात्र संगठन डाॅ. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह डुमोलिया ने कहा कि देश को निरंकुश तंत्र की तरफ जाने से रोकने के लिए सर्वप्रथम देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का निर्वाचन निष्पक्ष किया जाना चाहिए। इसके निर्वाचन में देश के मुख्य न्यायाधीश, देश के प्रधानमंत्री, देश के विपक्ष के नेता को शामिल कर निर्वाचन किया जाए।
पूर्व प्रोफेसर (राजनीतिक विज्ञान) डॉ. रणबीर सिंह गुलिया ने कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया होगी तो अच्छी सरकार चुनी जाएगी व देश हित में कार्य होंगे। वर्तमान देश के माहौल को देखते हुए यह गंभीर विषय है। एनएसयूआई से सुशील हुड्डा ने कहा कि इस गंभीर विषय को ध्यान में रखकर हम सभी ने फैसला किया है कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए देश के राष्ट्रपति को लिखित में मांग पत्र भेजा जाएगा।