रोहतक। रोहतक में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। शुक्रवार को गांव समचाना में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति पर डंडों और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। बार बार व्यक्ति के पैरों और टांगों पर वार किये गए, जिससे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई। चीखने चिल्लाने की आवाजे सुनकर जैसे ही ग्रामीण एकत्रित हुए तो बदमाश बाइक वहीँ पर छोड़ कर पैदल फरार हो गए। मामला पैसों के लेन देन को लेकर बताया जा रहा है। वहीं, आरोपियों ने धमकी भी दी। जिसकी शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
डंडे व लोहे की पाइप से हमला
सचमाना गांव निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में उसकी रिश्तेदार गांव सोहटी निवासी सूबे सिंह ने समचाना में ही परिवार में लगते सुखबीर को पैसे देकर जमीन का सौदा किया था। उसके बाद सुखबीर का स्वर्गवास हो गया तो उसके लड़के हरिओम ने जमीन व पैसे देने से मना कर दिया। सूबे सिंह ने हरिओम और उसके परिवार के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। केस में वह गवाह था। जब भी सूबे सिंह आता तो वह उसे हरिओम के घर बातचीत करने के लिए लेकर जाता था। इस बात की हरिओम व उसका परिवार रंजिश रखने लगा।
रोहतक पीजीआई में भर्ती
शुक्रवार सुबह नौ बजे वह नागदेव मन्दिर मार्ग के पास प्लाट में भैस बांध कर घर जा रहा था। रास्ते में हरिओम व नरेश उर्फ खेला ने डंडे व लोहे के पाइप से हमला कर दिया। राजेश के हाथ व पैर पर चोट मारी। आरोपियों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। इसके बाद गांव के लोग भी मौके पर आ गए। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर हथियारों के साथ भाग गए। घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया।
झगड़े के बाद घर पर जाकर दी धमकी
राजेश ने आरोप लगाया कि झगड़े के बाद शाम करीब साढ़े 5 बजे भी आरोपी उनके घर बाइक पर सवार होकर पहुंचे। जिसके बाद परिवार वालों को धमकी देते हुए कहा कि शिकायत वापस लें। जब आरोपियों का विरोध हुआ तो वे बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। राजेश ने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार ने आरोपियों को पैसे दिए थे, लेकिन अब आरोपी उनके पैसे वापस नहीं दे रहे। जब पैसे मांगने जाते हैं तो धमकी देते थे। इसी रंजिश में यह मारपीट की गई है।
दो के खिलाफ केस दर्ज
शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि राजेश की शिकायत के आधार पर गांव समचाना निवासी हरिओम व नरेश उर्फ खेला के खिलाफ लड़ाई झगड़े का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों का पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें यह झगड़ा किया गया है। जांच की जा रही है। अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।