Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकएक्शन में रोहतक पुलिस, स्कूल कॉलेज के आसपास तैनात रहेगी पीसीआर

एक्शन में रोहतक पुलिस, स्कूल कॉलेज के आसपास तैनात रहेगी पीसीआर

एक्शन में रोहतक पुलिस, स्कूल-कालेज के समय पर तैनात रहेगी पीसीआर, दुर्गा कालोनी में बदमाशों के राहगीरों के साथ मारपीट और हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद लिया संज्ञान

रोहतक। रोहतक पुलिस किरकरी होने के बाद एक्शन में आ गई है। अब छात्राओं को मनचले परेशान नहीं करेंगे क्योंकि पुलिस ने स्कूल कॉलेज के आसपास छुट्टी के समय और स्कूल लगने के समय पीसीआर खड़ी करने का फैसला किया है। सोनीपत स्टैंड, विकास नगर और दुर्गा कालोनी के कई लोग एसपी से मिलने पहुंचे थे और मनचलो-बदमाशों की शिकायत की थी। पीड़ित दुकानदारों और कलोनी वालों ने दुर्गा कलोनी में जेल रोड के पास युवकों के हथियार लहराने और राहगीरों से मारपीट का वीडियो भी पेश किया था जिसके बाद इस मामले में पुलिस एक्शन मोड में आई है।

पुलिस अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल

दुर्गा कालोनी ट्रेडर्स यूनियन की ओर से रखे प्रस्ताव पर पुलिस कालोनी के मेन रोड पर नियमित पी सीआर तैनाती और राइडर लगाने पर तैयार हो गई है। बता दें वीरवार को हुए मारपीट के मामले को लेकर शुक्रवार को कालोनी के लोग और एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सिविल लाइन थाना में पुलिस अधिकारियों से मिला था। इसके बाद कालोनी में पुलिस पब्लिक मीटिंग हुई। इसमें दुर्गा कालोनी ट्रेडर्स यूनियन के प्रधान बीरेंद्र राठी पदाधिकारी, कालोनीवासी और सिविल लाइन थाना से एसएचओ इंस्पेक्टर जगबीर सिंह, एसआइ सुरेंद्र राजन, एसआइ बिजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

उत्पाती युवको और संदिग्ध वाहनों से परेशानी 

मीटिंग के दौरान कालोनी वासियों ने सुरक्षा एजेंडे पर सुझाव देते हुए बताया कि कालोनी के डीएन सिटी हाई स्कूल से लेकर सोनीपत स्टैंड की मेन गली में स्कूल कालेज की छुट्टी व लगने के समय उत्पाती युवक यहां घूमते रहते हैं। संदिग्ध वाहनों में आना जाना लगा रहता है। कालेज की छात्रओं से लेकर कालोनी वासी इनसे तंग व भयभीत रहते हैं। इसके बाद पुलिस ने कालोनी वासियों के ही सुझाव पर रोज सुबह आठ बजे से 10 बजे तक और दोपहर को 12 बजे से शाम तीन बजे तक नियमित तौर पर एक पीसीआर की तैनाती करने की बात कही है।

मीटिंग करते हुए कलोनी प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी

शाम को भी तैनात रहेगी टीम

कालोनी वासियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष बताया कि शाम के समय पांच से छह बजे भी इस गली में लोगों खासकर पार्क में जाने वाले महिलाओं के आवागमन के दौरान भी पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है। पुलिस ने इस समय में भी नियमित तौर पर पीसीआइर तैनाती का आश्वासन दिया है। पुलिस टीम में महिला कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

निगम से करेंगे गलियों में ब्रेकर बनाने की मांग

पुलिस-पब्लिक मीटिंग दौरान दुर्गा कालोनी, प्रेम नगर और चांद नगर की मेन गलियों में ब्रेकर बनाने की मांग उठी। कालोनी वासियों ने बताया कि हुड़दंगी अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए गलियों से गुजरते है। पुलिस ने इस बारे में नगर निगम में प्रस्ताव देने को कहा। इस पर कालोनी एसोसिएशन ने निगम को मांग पत्र देने की तैयारी की है।

आरोपित युवकों के स्वजनों से संपर्क

सिविल लाइन थाना एसएचओ इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने कहा कि पीसीआर प्रबंधों पर कालोनी वासियों व जनप्रतिनिधियों से मीटिंग की है। उनके सुझाव व मांग पर आज से ही कालोनी के मेन प्वाइंट पर नियमित तौर पर पीसीआर तैनात कर दी जाएगी। इसके अलावा वीरवार के हुड़दंग को लेकर पुलिस आरोपित युवकों की पहचान में जुटी है। एक गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है।

मामले में एक सुनारिया के युवक का नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने आरोपित युवकों के स्वजनों से संपर्क किया है। वो शनिवार को युवकों को पुलिस के सामने पेश कर अपना पक्ष रखेंगे। इसके अलावा पुलिस ने शुक्रवार देर शाम से ही दुर्गा कालोनी, प्रेम नगर की गलियों में संदिग्ध घूम रहे युवकों के वाहनों की जांच का अभियान शुरू कर दिया। बाइक से पटाखा बजाने वाले टारगेट रहे। हालांकि ऐसा कोई मामला पकड़ा नहीं गया। लेकिन दर्जनभर से ज्यादा बाइक के अन्य मद में चालान काटे गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular