Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतककिसानों की चेतावनी, खनौरी बॉर्डर से पकड़े युवकों को 8 मार्च तक...

किसानों की चेतावनी, खनौरी बॉर्डर से पकड़े युवकों को 8 मार्च तक छोड़े, वरना …

रोहतक। किसानों ने दिल्ली कूच करने से पहले हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि अगर खनौरी बॉर्डर से पकड़े गए चिड़ी, मदीना व कथूरा के युवकों को पुलिस ने 8 मार्च तक नहीं छोड़ा तो टिटौली धरनास्थल के किसान भी अन्य किसानों के साथ जींद डीसी व एसपी कार्यालय का घेराव करने पर मजबूर होंगे। पुलिस ने बिना किसी कसूर के ही युवकों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं। टिटौली धरनास्थल से कथूरा महापंचायत में पहुंचे कुंडू खाप प्रधान जयवीर कुंडू ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है। अन्य जिलों में भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने चल रहे है, लेकिन धरना शुरू होने से पहले ही पुलिस ने कुछ गांव के युवकों को अपने कब्जे में लेकर उन पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। सरकार पहले ही किसानों की मांगों को पूरा न कर उनके साथ अत्याचार कर रही है। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करना चाहते है तो उसके लिए सरकार ने जवानों को लगाकर रास्ते तक रुकवा दिए है। किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार जवानों और किसानों को आमने-सामने कर रही है।

टिटौली धरनास्थल पर किसानों का कहना है कि वह धरना समाप्त करने वाले नहीं है। आश्वासन के बावजूद सरकार किसानों के हक में कोई फैसला नहीं कर सकी है। इसी के चलते किसान दोबारा से दिल्ली कूच करने को मजबूर हैं। वहीँ मंच से धरनास्थल पर बच्चों के आने को लेकर भी निर्णय लिया गया। इसमें प्रस्ताव पास किया गया कि आगामी कुछ दिनों तक धरनास्थल पर विद्यार्थी वर्ग से आने वाले बच्चों को दूर रखा जाए। परीक्षाओं के सत्र को लेकर धरना कमेटी ने सभी ग्रामीणों के लिए ये सलाह जारी की है।

विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को टिटौली धरनास्थल पर प्रदर्शन के लिए पहुंचने की अपील कर रहे हैं। इसी के तहत अब धरनास्थल पर समर्थन करने वालों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। नौगामा व जींद की बारह खाप टिटौली धरने पर आकर समर्थन कर चुकी हैं। इसी वजह से अब पुलिस की टीम जिले में रात के अलावा दिन में भी ज्यादा गश्त करेगी। पुलिस की ला एंड आर्डर कंपनी को लाखनमाजरा व महम एरिया के गांवों में गश्त की विशेष जिम्मेदारी दी गई है। किसान आंदोलन को लेकर टिटौली धरना कमेटी ने अब गांव-गांव में प्रचार के लिए खाप प्रतिनिधियों को भेजना शुरू कर दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular