Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के पास टला बड़ा हादसा, देर रात एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी...

रोहतक के पास टला बड़ा हादसा, देर रात एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के ब्रेक जाम होने से लगी आग

बहादुरगढ़ से रात के समय रोहतक की तरफ जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन (12455) में बड़ा हादसा होने से बच गया। बोगी के ब्रेक जाम होने से आग लग गई। एन वक्त पर ट्रेन को रोका गया और आग बुझाई गई। तब जाकर यात्रियों को राहत मिली। रेलवेकर्मियों से सूझबूझ से कई यात्रियों की जान बचाई।

रोहतक। रोहतक के नजदीक आसौदा के पास देर रात बड़ा हादसा होते होते टल गया। जानकारी के मुताबिक, रात के समय दिल्ली से बहादुरगढ़ के रास्ते रोहतक की तरफ जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन (12455) में उस समय हड़कंप मच गया जब आसौदा के नजदीक अचानक एक बोगी के ब्रेक जाम हो गए और आग लग गई। एन वक्त पर ट्रेन को रोका गया और आग बुझाई गई। तब जाकर यात्रियों को राहत मिली। आग स्लीपर कोच के नजदीक लगी थी। अगर रेलवे स्टाफ ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था।

आरपीएफ स्टाफ ने दिया सूझ -बूझ का परिचय

दरअसल स्लीपर कोच में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को गाड़ी में कुछ जलने की दुर्गंध आने पर चेक किया गया व चलती गाड़ी में गेट को खोल कर देखा तो दौड़ रही ट्रेन के बोगी नम्बर एस 3 के पहियों से धुंआ निलकता दिखाई दिया। इस पर तुरंत गाड़ी के गार्ड को जानकारी दी गई। फिर ट्रेन को बहादुरगढ़ व आसौदा स्टेशनों के बीच आधी रात को रोका गया। चेक करने पर पता चला कि ब्रेक जाम होने के कारण बोगी के नीचे आग लगी हुई थी। इससे यात्रियों में एक बार तो चीख पुकार मच गई लेकिन, आरपीएफ स्टाफ द्वारा सूझ -बूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को अंदर ही रोका गया व अन्य रेल कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू किया। आधे घंटे तक ट्रेन रूककर अपने गंतव्य को रवाना हुई। करीब एक बजे ट्रेन रोहतक स्टेशन पर पहुंची।

बाल-बाल बचे सभी यात्री

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बोगी को वहां चेक किया। गाड़ी के ब्रेक शू जले हुए मिले व कोच को आइसोलेट हुआ पाया गया। निरीक्षण के बाद गाड़ी को फिट दिया गया और गंतव्य की ओर रवाना हो गई। घटना में किसी यात्री को कोई हानि नहीं हुई। समय रहते आरपीएफ स्टाफ को भनक लगने से गाड़ी में बड़ा हादसा होने से टल गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular