पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी। इस पर केंद्र ने रेल गाड़ी मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। जिसके बाद सीएम मान नया तरीका खोज निकाला है। पंजाब सरकार ने हेलीकॉप्टर और पैसेजेंटर एयरक्राफ्ट के जरिए बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों पर भेजने की योजना तैयार की है।
बता दें कि बता दें कि सीएम मान ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए रेलगाड़ी मुहैया कराने के लिए कहा था। केंद्र सरकार की ओर से जनरेटरों की कमी का कारण बताया गया था और दूरदराज के तीर्थ स्थलों को जाने के लिए रेलगाड़ियां मुहैया करवाने में असमर्थता दिखाई गई थी।
हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, मिलेगी फ्री वाहन सुविधा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बारे में कहा कि वह जल्द ही मीडियाकर्मियों से यह प्लान शेयर करेंगे। तीर्थ यात्रा में हो रही परेशानी को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से हवाई जहाज के जरिए लोगों को तीर्थ स्थलों पर भेजने पर विचार करने को कहा। पार्टी के एक सीनियर नेता ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि योजना फाइनल होते ही मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई जाएगी।