Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन बेचने की फ़िराक में थी...

रोहतक में महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन बेचने की फ़िराक में थी महिला

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई, मौके पर महिला नशा तस्कर को काबू कर 5 ग्राम 28 मिलीग्राम हेरोइन बरामद

रोहतक। रोहतक में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट ने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग ते के आधार पर महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान नीता पत्नी पम्मी के रूप में हुई जो करतारपुरा निवासी है। महिला के पास से 05 ग्राम 28 मिलीग्राम हैरोइन भी बरामद किया गया है। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अश्वनी राव SDO W/S दुल्हेड़ा अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो नशीला पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर रोहतक में NDPS अधिनियम कि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

एसआई जगबीर ने बताया कि हमें गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि गॉड कॉलेज के पास एक महिला नशा बेच रही है। इस आधार पर कार्रवाई की गई। महिला को नशे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया ये तस्कर दिल्ली से नशा लेकर आते हैं और रोहतक में लेकर बेचते हैं। इन्हे कई बार गिरफ्तार किया गया है लेकिन इनका कहना है इन्हे और कोई काम नहीं आता तो फिर पेट कैसे भरे इसलिए नशा लेकर बेचते हैं। इन्हे गिरफ्तार कर लिया जाता है तो ये जमानत पर छूट कर आ जाते हैं और फिर से वही धंधा शुरू कर देते हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में एनआरआई नशे का धंधा करते हैं जो इन्हे फोन पर जगह बता देते हैं और इनको न तो अपनी पहचान बताते हैं और न ही जगह दिखाते हैं। चलते फिरते इन्हे नशा दिया जाता हैं। नशा बेचने वाले अधिकतर नाइजीरिया के निवासी होते हैं। जो इन्हे किसी फ्लाई ओवर या फिर नागलोई में बुलाते हैं और पैसे लेकर नशा दे देते हैं। इन छोटे नशा तस्करों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं होती।

यूनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बतलाया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी व अन्य सप्लायर्स व सप्लाई के बारे पता करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी व नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ साथ आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें , ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular