Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नए साल के दिन आया ह*त्या का पहला मामला, रंजिश...

रोहतक में नए साल के दिन आया ह*त्या का पहला मामला, रंजिश में युवक को पी*ट-पी*टकर मार डाला

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में नए साल के दिन अपराधों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। पहले लोडेड पिस्तौलों के साथ 5 युवकों को अल सुबह धरा गया तो आज एक युवक की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक को दो दिन पहले पुरानी रंजिश में लाठी डंडों से इतना पीटा गया कि आज उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मार पीट के मामले को हत्या में बदल दिया है। युवक को भाई के सामने ही आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा था। युवक की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। मामला गांव निंगाना का है।

गांव निंगाना निवासी अमृत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे दो भाई-दो बहन हैं। वह छोटा है और अमित बड़ा। उनका व गांव के ही ऋषिपाल के परिवार का विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में 30 दिसंबर को वह अपने भाई अमित के साथ गली में खड़ा था। इसी दौरान आरोपी ऋषिपाल गाली-गलौज करने लगा। वहीं अचानक उसका बेटा रोहित, पत्नी रेनू घर से लोहे की राड व डंडे लेकर आ गए। तीनों ने अमित पर हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया।

पीजीआई में तोड़ा दम

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने सोर सुनकर बचाव के लिए उसकी पत्नी व बेटी आई तो उसे देखकर धमकी देते हुए आरोपी चले गए। इस झगड़े में घायल अमित को उपचार के लिए कलानौर अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान अमित ने सोमवार को मृत घोषित कर दिया।

जांच की जा रही है

घटना का पता लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। अमित की मौत होने से पहले अमृत के बयान पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया था। कलानौर थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि हत्या के इस मामले में जांच कर रहे हैं। कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular