Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाजींदसंसद सुरक्षा चूक मामला : नीलम के परिजनों को नहीं मिली मिलने...

संसद सुरक्षा चूक मामला : नीलम के परिजनों को नहीं मिली मिलने की परमिशन, SKM ने भी पीछे खींचे कदम

जींद। संसद सुरक्षा चूक के मामले में पकड़ी गई हरियाणा के जींद की नीलम के परिजनों को उससे मुलाकात करने की परमिशन नहीं दी गई। अब वह केवल अपने वकील से मिल सकती है। दिल्ली की पटियाला की हाउस कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। वहीँ नीलम को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें पुलिस को नीलम को प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने निचली अदालत के 21 दिसंबर के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली पुलिस की याचिका पर आरोपित नीलम देवी को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई चार जनवरी को होगी। इस वजह से नीलम के भाई रामनिवास को दिल्ली से वापस लौटना पड़ा है। वह नीलम की गिरफ्तारी के बाद से ही उससे मिलने की कोशिश कर रहे थे। उधर नीलम के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन नहीं करेगा। दिल्ली में हुई एसकेएम की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई, लेकिन आंदोलन की योजना नहीं बनी। ऐसे में स्थानीय किसान संगठन इसको लेकर योजना बनाएंगे। इसके लिए जल्द ही किसान संगठनों की बैठक बुलाई जाएगी।

किसान नेता आजाद पालवां व उनकी टीम ने नीलम के गांव में पहुंच कर उसके समर्थन में नारेबाजी की थी। वहीँ नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि कोर्ट से उन्होंने मांग की कि नीलम पर लगाया UAPA हटा दिया जाए। नीलम एक छात्र है और उसने बेरोजगारी के मुद्दे पर ही अपनी आवाज उठाई है। UAPA से उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। गौरतलब है नीलम को दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा सेंध मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। नीलम वहां एक और साथी के साथ वहां नारेबाजी कर रही थी। उसने वहां स्मॉग क्रैकर भी छोड़ा था। गिरफ्तारी के वक्त नीलम ने कहा था कि वह किसी संगठन से नहीं जुड़ी हुई है। वह छात्र है और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठा रही है। इस केस में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

नीलम जींद के गांव घसो खुर्द में रहती है। उसकी गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने उसके घर में रेड की। वहां उसके कमरे की तलाशी ली गई। किसी तरह की फंडिंग के शक में पुलिस उसके बैंक खातों की कॉपी समेत बाकी रिकॉर्ड ले गई। इसके अलावा नीलम की डायरी और उसका कुछ और संदिग्ध सामान जब्त किया गया था। वहीँ नीलम की मां सरस्वती ने कहा था कि उनकी बेटी ने बेरोजगारों की आवाज उठाकर कुछ गलत नहीं किया है। उन्हें अपनी बेटी के काम पर कोई अफसोस नहीं है। नीलम हिसार के PG में रहकर हरियाणा सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रही थी। हालांकि, अचानक उसे दिल्ली में संसद के बाहर प्रदर्शन में देखकर परिजन भी हैरान रह गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular