Sunday, November 24, 2024
HomeहरियाणाCBSE ने दिया 10वीं-12वीं के छात्रों को बड़ा झटका, जारी किया ये...

CBSE ने दिया 10वीं-12वीं के छात्रों को बड़ा झटका, जारी किया ये नोटिस

CBSE बोर्ड ने 10वीं-12वीं के छात्रों हेतु जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस,पास प्रतिशत और डिस्टिंक्शन नहीं होगा शामिल

हरियाणा। CBSE बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों हेतु महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। दरअसल सीबीएसई ने डेटशीट जारी करने से पहले ही छात्रों हेतु एक अहम सूचना जारी करके बताया है कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में कोई ओवरऑल डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से दी गई है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राएं पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 में कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को कोई समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं देगा। इसके अलावा बोर्ड अंकों के प्रतिशत की भी गणना नहीं करेगा। इस संबंध में बोर्ड की तरफ से हाल में नोटिस जारी की गई है। नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि बोर्ड ने कि यदि किसी छात्र ने पांच से अधिक विषय लिए हैं, तो सर्वोत्तम पांच विषयों को निर्धारित करने का निर्णय प्रवेश देने वाले संस्थानों या सीबीएसई बोर्ड के छात्र की भर्ती करने वाले नियोक्ता द्वारा लिया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार बोर्ड भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 1 जनवरी 2024 से 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं, सीबीएसई सिद्धांत परीक्षा 15 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से जल्द डेटशीट जारी की जाएगी।हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से डेटशीट जारी करने को लेकर निर्धारित तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड की तरफ से डेटशीट इस सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।

डेटशीट जारी करने के बाद बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, एडमिट कार्ड में किसी तरह की गलती होने पर सुधरवा भी सकेंगे। हालांकि, माना जा रहा है कि बोर्ड एग्जाम लगभग 10 जनवरी तक एडमिट कार्ड जारी कर देगा। इस हेतु विद्यार्थी सीबीएसई वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular