Sunday, November 24, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU की महिला अधिकारी ने सीनियर पर लगाए गंभीर आरोप, आज कमेटी...

MDU की महिला अधिकारी ने सीनियर पर लगाए गंभीर आरोप, आज कमेटी से मिलेगी पुलिस टीम

• पीजीआइएमएस थाना पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच शुरू की • आज यूनिवर्सिटी की कमेटी से मिलेगी पुलिस टीम

रोहतक। MDU रोहतक एक बार फिर विवादों में है। प्रशासनिक भवन की एक ब्रांच के बड़े अधिकारी पर अपने से जूनियर महिला अधिकारी के शारीरिक शोषण के आरोप लगे हैं। महिला अधिकारी ने अपने सीनियर के खिलाफ पीजीआइएमएस थाना में शिकायत दी है। पीजीआइ थाना पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत पर रपट दर्ज कर ली है। वहीं जांच के लिए महिला पुलिस अधिकारी की नियुक्ति कर दी है, लेकिन अभी तक अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। सोमवार को पुलिस ने महिला अधिकारी के बयान दर्ज किए हैं।

अपनी शिकायत में महिला अधिकारी ने बताया कि उसके ब्रांच के उससे सीनियर अधिकारी उससे कई बार शारीरिक शोषण की कोशिश कर चुके हैं। उसे लंबे समय से आफिस वर्क के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला अधिकारी का आरोप है कि अक्सर ये सीनियर अधिकारी शाम को पांच बजे के बाद भी उसे आफिस के अपने कमरे में रुकने के लिए मजबूर कर चुका है। महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कुछ विशेष तारीखों का जिक्र करते हुए सीनियर अधिकारी पर आरोप लगाए हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला कर्मचारी का आरोप है कि उसके सीनियर अधिकारी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। विरोध के बावजूद उत्पीड़न नहीं रुक रहा है। परेशान महिला कर्मचारी ने लिखित में पीजीआईएमएस थाने में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन रविवार व सोमवार को अवकाश होने के कारण पुलिस विवि की यौन उत्पीड़न जांच कमेटी से नहीं मिल सकी। ऐसे में मंगलवार को पुलिस कमेटी की अध्यक्ष से मिलने के बाद मामले में केस दर्ज कर सकती है।

पीजीआई थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस एक्शन ले रही है। मामला यूनिवर्सिटी की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी के पास गया है। सरकारी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज करने से पहले विवि की यौन उत्पीड़न कमेटी की राय लेना अनिवार्य है। इसमें पुलिस की एक टीम मंगलवार को कमेटी मेंबर से मिलेगी ताकि केस में आगे बढ़ा जा सके। सरकारी अवकाश के चलते पुलिस को सोमवार को कमेटी से बगैर मिले वापस आना पड़ा।मामले की प्रांरभिक जांच के बाद मंगलवार को सीनियर अधिकारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो सकती है। वहीं एमडीयू में महिला अधिकारी के साथ शारीरिक शोषण की घटना और पुलिस को शिकायत की विभिन्न संकाय व विभागों में चर्चा होती रही।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular