रोहतक। रोहतक के लाखनमाजरा खंड के गांव घरौंठी में जमीन व पानी के विवाद को लेकर घरौंठी गांव में दो पक्षों के बीच मंगलवार को झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फरसे, जेली व दूसरे तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। साथ ही दो बाइक की टंकी फरसे के वार से काट दी। इस संबंध में लाखनमाजरा थाने में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
घरौंठी गांव निवासी 40 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा ने दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात करीब सवा नौ बजे वह खिड़वाली माइनर से अपने खेत में पानी दे रहा था। जब वह माइनर पर पानी देखने गया तो वहां पर गांव निवासी प्रवींद्र, सचिन उर्फ खुंटी, अशोक, अंकित, सुमित उर्फ सम्मी, नीतिश उर्फ कालू, नान्हा का लड़का व चिड़ी निवासी चेतन आ गए। आते ही उन्होंने उसे गाली देना शुरू कर दिया।
उसने अपने भाई भूप सिंह को फोन कर दिया। भूप सिंह , हरिओम, ओमबीर, अनिल, जयभगवान, लीला, जितेन्द्र व राजेन्द्र मौके पर आ गए। दूसरे पक्ष ने डंडे, बिट्टे, फरसा व पंच से हमला कर दिया। साथ ही उनकी दो बाइक की टंकी फरसा मारकर काट दी। इसके बाद जाने से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणबीर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन व नहरी पानी का विवाद है। मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।