रोहतक। रोहतक में अभी तक लुटेरी दुल्हन के मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब कलानौर से एक भगौडी दुल्हन का मामला सामने आया है। दुल्हन शादी के सिर्फ 6 दिन बाद ही ससुराल से गायब हो गई। मामले के अनुसार कलानौर निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि उसकी शादी सिरसा जिला के रतिया निवासी करीब 25 वर्षीय युवती के साथ 16 अप्रैल को हुई थी। उन्होंने बताया कि हिंदू रिति रिवाज के अनुसार धूमधाम से शादी की गई थी। विवाह के बाद उनकी पत्नी भी अपने ससुराल में ही रह रही थी।
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी 22-23 अप्रैल की रात को घर से गायब हो गई। रात को वह ठीक से घर पर सोई थी, लेकिन आधी रात को करीब 12 बजकर 45 बजकर बिना बताए घर छोड़कर भाग गई। जब इसका पता लगा तो उसने अपनी पत्नी को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। रिश्तेदारी में भी पता किया, लेकिन कहीं पर कोई जानकारी नहीं मिली। अपने स्तर पर तलाश करने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।