Sunday, November 24, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवPunjab, लालच में आ कर युवक ने गवाई किडनी और पैसा

Punjab, लालच में आ कर युवक ने गवाई किडनी और पैसा

Punjab, मोहाली के क्षेत्र में लालच के चक्कर में एक युवक को अपनी किडनी गवानी पड़ी, यह मामला गांव जवाहरपुर के नजदीक स्थित इंडस इंटरनेशनल अस्पताल से का है जहां एक पैसों के लालच में किसी दूसरे की किडनी ट्रांसप्लांट करवाने का मामला सामने आया है.

सिरसा निवासी कपिल उम्र 28 वर्ष ने पैसों के लालच में 10 लाख रुपये में सौदा किया था. सोनीपत निवासी सतीश तायल के फर्जी कागजात तैयार करवाया और उनका नकली बेटा अमन तायल बनकर किडनी दे दी. इस ठगी में पुलिस ने अस्पताल के कोऑर्डिनेटर अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

किडनी देने वाले कपिल के मुताबिक सतीश तायल का नकली बेटा बनने के सभी कागजात अस्पताल में कार्यरत कोऑर्डिनेटर अभिषेक ने तैयार करवाया था. अभिषेक ने उसे किडनी के बदले 10 लाख रुपये तय किए थे.

Punjab, जल्द शुरू होगी ‘CM की योगशाला, चार जिलों से होगी शुरूआत

कपिल का आरोप है कि किडनी निकलवाने के बाद उसे 10 लाख की बजाए साढे चार लाख रुपये दिए गए और उसे घर भेजने के बजा. एक कमरे में बंद कर दिया गया।

साढ़े चार लाख रुपये मिलने के बाद कपिल ने चार लाख रुपये अपने दोस्त की सलाह पर दोगुना करने के लालच में गंवा दिए. दोनों तरफ से झांसे में लूट जाने के बाद कपिल ने अपनी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई.

पुलिस ने इस मामले में राम नारायण निवासी उत्तर प्रदेश, अस्पताल के दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इंडस अस्पताल में कार्यरत कोऑर्डिनेटर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular