Friday, May 17, 2024
HomeपंजाबPunjab के फाजिल्का में श्रद्धालुओं की ट्रक पलटी, 13 श्रद्धालु घायल

Punjab के फाजिल्का में श्रद्धालुओं की ट्रक पलटी, 13 श्रद्धालु घायल

- Advertisment -
- Advertisment -

Punjab, पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव अरनीवाला से सालासर धाम जा रहा ट्रक टायर फटने से पलट गया जिसमें करीब 50 श्रद्धालु थे. इस हादसे में करीब 13 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए,

अबोहर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है. जिन्हें राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अबोहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार श्री हनुमान मंदिर अरनीवाला के मुख्य सेवादार जगदीश सचदेवा आज सालासर धाम के लिए 7वें भंडारे हेतु राशन सामग्री सहित करीब 50 सेवादारों को ट्रक में सालासर ले जा रहे थे. जिसमें से 13 श्रद्धालु को गंभीर चोट आई है जबकि कुछ को मामूली चोटें आईं है.

घायलों को पहले उपचार के लिए राजस्थान के पल्लू के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों की हड़ताल होने के कारण उन्हें मामूली मरहम पट्टी करके अबोहर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया.

Punjab में बढ़ रहा है कोरोना, दो संक्रमितों की मौत, 369 सक्रिय

जहां पर सूचना मिलते ही अबोहर की समाजसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादार राजू चराया व उनकी टीम स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित इलाज के सहयोग में जुट गए. जहां उनका इलाज अभी चल रहा है.

इस हादसे में अरनीवाला निवासी लवली, , रमेश कुमार, कशमीर कौर, कुलदीप सिंह, प्रदीप कौर, हरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, , चिमन सिंह, दीपू, सुखप्रीत, परमजीत कौर व छिंदर पाल घायल हो गए. इनमें से कशमीर कौर व कुलदीप सिंह की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular