Chandigarh प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है जिसके अंतर्गत आबकारी विभाग बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए शहर के 95 ठेकों की नीलामी की। अलग- अलग ठेकों के अधिकतम बोली लगाने वालों को ठेका एक साल के लिए आवंटित किया जाएगा.
यह निलामी डीसी विनय प्रताप सिंह की निगरानी में बुधवार को होगी साथ ही सेक्टर-24 के पार्क व्यू होटल में यह नीलामी रखी गई थी.
इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मंगलवार दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन बोली लगाई गई. जानकारी के अनुसार अब बुधवार सुबह 10 बजे नीलामी शुरू हो गई है.
बताया जा रहा है कि इस बार ठेकों का आरक्षित मूल्य ज्यादा होने की वजह से कई ठेकों के लिए ठेकेदारों ने बोली नहीं लगाई है.
हरियाणा सरकार ने किए सरपंचों के लिए बड़े ऐलान, अब मिलेगा इतना वेतन
आपको बता दें कि पिछली बार धनास का ठेका सबसे अधिक 12.78 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था, जबकि इस ठेके का आरक्षित मूल्य 10.39 करोड़ था.
इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि सबसे महंगा ठेका धनास का ही बिकेगा. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार के बाद जो ठेके बच जाएंगे, उनकी फिर से नीलामी की जाएगी.