Monday, November 25, 2024
Homeदेशयुवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका, बस करना...

युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका, बस करना होगा ये काम…

रोहतक : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा माय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर से माय भारत पोर्टल पर आयोजित किया जाएगा। विजेता युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा।

जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम के अंतर्गत चार चरणों में प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम चरण विकसित भारत प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म पर 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले डिजिटल क्विज में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे।

इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी। द्वितीय चरण निबंध और ब्लॉग लेखन में प्रथम चरण के विजेता युवा लगभग 10 चुने गए विषयों पर निबंध प्रस्तुत करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके विचार परिलक्षित होंगे।

तृतीय चरण में दूसरे चरण से उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। चौथे एवं अंतिम चरण में राज्य स्तर से विजेता युवाओं के द्वारा भारत मंडपम में प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा।

विजेता टीमें माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular