Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणापुलिस की बड़ी कार्रवाई : 36 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार,...

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 36 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, बाजार में इसकी कीमत 80 लाख रुपए

Haryana News : कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए लाखों रुपए की अफीम के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है।  उनके कब्ज़े से 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए है।

 जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिंगला, भा.पु.से. ने बताया की परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा के नेत्रत्व में जिला कुरुक्षेत्र से अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में टीम उप निरीक्षक प्रेम चन्द सहायक उप निरीक्षक राम कुमार,  सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र विक्रम मुख्य सिपाही महेश कुमार की टीम अपराध तलाश मे बस अड्डा गांव उस्मानपुर के 152 डी के पास मौजूद थी।

पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब अफीम बेचने का काम करते है । जो आज भी ट्रक नंबर पीबी-19-एफ-9855 व पीबी-02-सीसी-9871 में झारखण्ड से अफीम छुपाकर गांव उस्मानपुर हरियाणा रास्ते से पंजाब जायेंगे। यदि गांव उस्मानपुर में एनएच-152 पर नाकाबन्दी करके ट्रक को चेक किया जाए तो ट्रक से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव उस्मानपुर में एनएच-152के पास नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी । कुछ समय बाद पुलिस टीम को ट्रक ट्रक नंबर पीबी-19-एफ-9855 व पीबी-02-सीसी-9871 आते हुए दिखाई दिये। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसमे बैठे व्यक्तियों से उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा को बुलाया। राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों व ट्रक की तलाशी लेने पर 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस को मिले कामयाबी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular