हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए अहम घोषणा करते हुए कहा कि जो किसान धान की बजाय दूसरी फसल की बुवाई करंगे या खेत खाली रखें तो उन्हें प्रति एकड़ 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। दरअसल हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को 15वीं विधानसभा के पहले सेशन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। राज्यपाल ने कहा कि सिंचाई जल की कमी को देखते हुए कम पानी में उगने वाली फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार धान की जगह अन्य फसल बोने या खेत खाली रखने पर भी किसानों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की राशि देगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नहरों के बुनियादी ढांचे में सुधार जारी रखा जाएगा। सूक्ष्म सिंचाई, 19716 तालाबों के जीर्णोद्धार, गंदे पानी का ट्रीटमेंट जारी रहेगा , उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रावी-ब्यास नदियों के पानी का अपना वैध भाग पाने करने और सतलुज-यमुना लिंक नहर को पूरा कराएगी।