Tuesday, November 26, 2024
Homeहरियाणारोहतकहालात : शादियों का सीजन नजदीक, रोहतक सेक्टर-21 सामुदायिक केंद्र के हाल...

हालात : शादियों का सीजन नजदीक, रोहतक सेक्टर-21 सामुदायिक केंद्र के हाल बेहाल

रोहतक। अक्टूबर के अंत में शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। लेकिन सेक्टर 21 में बने सामुदायिक केंद्र के हालात ज्यादा जर्जर होने के कारण लोग उसे बुक तक नहीं कर रहे है। ऐसे में लोगों को अपने आसपास बने इलाकों में ही खाली पड़ी जगहों पर शादी करनी पडेगी। क्योंकि वहां पर बने सामुदायिक केंद्र के आसपास काफी बड़ी झाड़ियां तक उग चुकी है। अगर वहां का मौका मुयावना किया जाए तो जंगल जैसे हालात वहां के बने हुए है।

पिछले तीन साल पहले 13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सामुदायिक केंद्र का नजारा जंगल की तरह हो गया है। क्योंकि आासपास बड़ी बड़ी झाड़ियां उगने से वहां का माहौल ज्यादा खराब हो चुका है। यहीं नहीं सामुदायिक केंद्र के बाहर की दिवारों से लेकर अंदर की दिवारों में दरार तक आ चुकी है। यह हालात नगर निगम की देखरेख के बीना हो गए है। यहीं नहीं अगर यही हालात रहे तो यह समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। नगर निगम को यहां के हालातों पर जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए। ताकि लोगों को अपने कोई भी कार्यक्रम करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

हालात सुधरने पर ही लोग कर सकते है शादी

सामुदायिक केंद्र के आसपास बनी सड़क पर बने गड्डे हादसों का सबब बन सकते है। वहां के आसपास के ज्यादा का एरिया कच्चा ही पड़ा हुआ है। अगर वहां के शादी से लेकर अन्य कार्यक्रम करना चाहे तो वहां पर पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में बारिश के मौसम में यहां के हालात और ज्यादा खराब हो जाते है। सड़क पर गड्डे बने होने के कारण वहां से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। क्योंकि वहां की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। यह हालात सब नगर निगम की देखरेख के बिना हो रखी है। वहां की मेटेंनेंस न होने के कारण ही हालात और ज्यादा बिगड़ते जा रहे है।

अभी भी नगर निगम नहीं जागा तो नहीं हो सकेंगी बुकिंग

आमजन की सुविधा की बात की जाए तो नगर निगम को वहां की सुध लेनी चाहिए। ताकि आने वाले शादी के सीजन में लोग आराम से इस सामुदायिक केंद्र में अपनी शादी कर सकें। लोग शादी के लिए वहां का निरीक्षण करने जाते है तो वह वहां के हालात देखकर वापस ही आ जाते है। क्योंकि सड़क टूटने व झाड़ियां उगने के कारण वहां समस्या ज्यादा बनी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular