Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणायातायात पुलिस एक्शन में : बिना रिफ्लेक्टर और गलत लेन पर ड्राइविंग...

यातायात पुलिस एक्शन में : बिना रिफ्लेक्टर और गलत लेन पर ड्राइविंग करने वालों के चालान किए

कुरुक्षेत्र : यातायात पुलिस ने सर्दी का मौसम शुरू होते ही सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए गलत लेन पर ड्राइविंग करने वालों व रिफ्लेक्टर लगाए बिना चलाए जा रहे ट्रकों और अन्य वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत गलत लेन पर ड्राइविंग करने वाले व रिफ्लेक्टर लगे नहीं होने वाले ट्रकों के चालान किए गए।

यातायात थाना प्रभारी सुखदेव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में कार्य करते हुऐ सर्दी के मौसम के चलते ट्रकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, ट्रक चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अक्सर देखा गया है कि ट्रक चालक गलत लेन चलते हैं और इससे सड़क हादसे होने का खतरा रहता है।

इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने गलत लेन पर चल रहे 31 ट्रकों के चालान के साथ साथ मुख्यतःगलत पार्किंग-36, बिना हेलमेट-07, लाइन चेज के-31, बिना सीट बैल्ट के गाडी चलाना-02, गलत नम्बर प्लेट-66,  अन्य-39 एवं तेज गति से वाहन चलाना-20  है। साथ ही इन पर 1,46,000 रुपए का जुर्माना किया गया है।

ट्रकों के लिए निर्धारित है लाइन

यातायात थाना प्रभारी सुखदेव ने बताया कि नेशनल हाइवे पर ट्रकों के लिए लाइन निर्धारित की हुई है। वह ट्रक लेकर लेफ्ट साइड चलेंगे। लेकिन अक्सर ट्रक चालक ऐसा नहीं करते स्पीड और जल्दी पहुंचने के कारण वह लाइन चेंज करके चलते हैं। जिस कारण हादसे होते हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular