Wednesday, December 11, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवयहां मिलता है मात्र 5 रुपए में भरपेट खाना: स्वाद और शुद्धता...

यहां मिलता है मात्र 5 रुपए में भरपेट खाना: स्वाद और शुद्धता दोनों है लाजवाब, जानिए खासियत

धीरेंद्र कुमार शुक्ला

अगर आप भी घर के बाहर रहकर नौकरी करते हैं, या पढाई करते हैं। और आपका बजट खाने के मामले में काम है। तो आज आपको बेहतरीन और स्वादिष्ट भोजनालय के बारे में बताते हैं। जहां पर मात्र 5 रुपए में भरपेट खाना मिलता है। हर दिन अलग-अलग व्यंजन और अलग-अलग स्वाद चखने का मिलता है मौका।

मात्र 5 रुपए में मिलता है भरपेट खाना

ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति चौराहे के पास टेंट लगाकर समाजसेवी संस्थाओं ने फैसला लिया कि किसी भी गरीब और मध्यम वर्ग को भूख नहीं रहने देना है। इसके लिए ‘जनता की थाली’ का बैनर लगाकर हफ्ते में एक दिन यानी रविवार को मात्र 5 रुपए में भरपेट खाना खिलाया जाता है। जनता को मात्र 5 रुपए में खाना खिला रहे राजकुमार ने गरिमा टाइम्स से बातचीत की। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 10 सालों से लगातार गरीबों जरूरतमंदों को शुद्ध खाना खिला रहे है। जब लोगों को घर का शुद्ध खाना नहीं मिलता था लोग परेशान होते थे तब से लेकर हर रविवार को जनता की थाली लगते हैं। और 5 रुपए में भरपेट खाना खिलाने की कोशिश करते हैं।

10 हजार की लागत लगती है रोजाना

आगे उन्होंने बताया कि जनता की थाली में लगभग 10 हजार रुपए की लागत आती है। इसमें उन्हें कस्टमर की तरफ से 900 रुपए तक और मिल जाते हैं। बाकी समाजसेवी लोग मिलकर जनता की थाली लगाकर गरीबों जरूरतमंदों को भरपेट खाना खिलाते है।

गरीबों की मिलती है दुआएं

समाजसेवी राजकुमार ने बताया कि ऐसा करने से हमें गरीबों की दुआएं मिलती हैं और हमें बहुत अच्छा लगता है। जब हम किसी को घर का शुद्ध खाना खिला पाते हैं। यहां पर लोग रविवार के दिन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular