Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के व्यक्ति का फरीदाबाद में फर्जी बिजली कनेक्शन, छह माह बाद...

रोहतक के व्यक्ति का फरीदाबाद में फर्जी बिजली कनेक्शन, छह माह बाद भी समाधान नहीं

गरिमा टाइम्स न्यूज .रोहतक : शहर के एकता कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति का फरीदाबाद में फर्जी बिजली कनेक्शन होने के कारण उन्हें किसी भी तरह का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि उसकी इनकम भी एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। फोन पर बिजली का बिल 20 हजार से ज्यादा आने के कारण बिजली निगम में पता किया तो उन्हें फरीदाबाद में उनके नाम से कनेक्शन होने का पता चला। लेकिन बिजली निगम इसका छह माह बाद भी समाधान नहीं कर पाया है।

एकता कॉलोनी निवासी संजय ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है। लेकिन किसी ने फरीदाबाद सेक्टर में मेरे नाम से बिजली का मीटर लगवाया हुआ है। जिसके कारण उनका आने वाला हर बिल मेरे नंबर पर जनरेट हो जाता है। ऐसे में वह कोई भी सरकारी लाभ नहीं ले पा रहा है। यहीं नहीं हन्नी बेटी का कॉलेज में दाखिला होने पर इनकम सर्टिफिकेट बनवाना था, लेकिन कनेक्शन न कटने के कारण वह इनकम सर्टिफिकेट कम का नहीं बनवा पाया। ऐसे में उन्हें अब भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह छह से ज्यादा समाधान शिविरों में गुहार लगा चुका है। लेकिन उसका अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जिससे उसको और ज्यादा नुकसान भी बढ़ता जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular