Tuesday, May 7, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े 9 वाहन चोर, कई वारदातों का हुआ...

रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े 9 वाहन चोर, कई वारदातों का हुआ खुलासा

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस के लिए लगातार बढ़ रहे वाहन चोरी के मामले सिरदर्द बने हुए हैं। लेकिन पुलिस की टीम ने आरोपियों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए 9 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जाँच के बाद पुलिस ने कई मामलों का खुलासा किया है। पुलिस सभी मामलों की गहनता से जांच कर रही है। सोमवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जिसके बाद आरोपियों को रिमांड पर लेते हुए आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

पहला मामला – मोटरसाइकल चोरी

पुरानी सब्जी मंडी के प्रभारी थाना निरीक्षक सत्यपाल ने बताया कि बहुअकवरपुर निवासी विजय ने 3 अक्तूबर, 2023 को शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोहतक शहर आया हुआ था। शाम को वह चिराग चाप हीरा पन्ना कॉम्पलैक्स पर आया। उसने अपनी मोटरसाइकिल को सड़क के पास खड़ा कर दिया। करीब 20 मिनट बाद वापस आया तो उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली। मामले की जांच मुख्य सिपाही उमेश द्वारा अमल में लाई गई। वहीं मामले में अब आरोपी साहिल पुत्र मनसुख निवासी हुमायुंपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी का एक मामला जिला झज्जर में दर्ज है।

दूसरा मामला -मोबाइल फ़ोन चोरी

गांव भालौठ निवासी राकेश ने 15 जुलाई, 2023 को आई.एम.टी. थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि रात को उसके घर से 2 मोबाइल फोन चोरी हो गए। अब मामले में आरोपी राकेश उर्फ राकू पुत्र कर्मबीर निवासी गांव उरलाना हाल भालौठ को गिरफ्तार किया गया है।

तीसरा मामला -स्कूटी चोरी

सैक्टर- 2 निवासी कृष्ण ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने 23 नवम्बर, 2023 को गोहाना अड्रा मार्कोर के पास अपनी स्कूटी खड़ी की थी। सायं 7 बजे उसे अपनी वहाँ स्कूटी नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात खुराकर ले गया। मामले की जांच मुख्य सिपाही प्रदीप द्वारा अमल में लाई गई तथा आरोपी सुरेश पुत्र रिशाल निवासो झज्जर को गिरफ्तार किया गया।

चौथा मामला – कार चोरी

विजेन्द्र ने शिकायत दी थी कि उसकी गाडी प्लॉट के सामने खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात युवक चोरी कर मौके से फरार हो गया। अब मामले में आरोपी दीपक उर्फ गाहू पुत्र कृष्ण निवासी गांव हुमायुंपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पांचवा मामला – गाड़ी चोरी

इसी प्रकार सैक्टर 2-3 पार्ट रोहतक निवासी संदीप ने शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया था कि 2 जुलाई, 2023 को उसे अपनी गाड़ी घर के बाहर से गायब मिली । मामले की जांच ए.वी.टी. स्टाफ स.उप.नि. अनिल द्वारा अमल में लाई गई। अब मामले में आरोपी ललित उर्फ सुमिल पुत्र श्रीभगवान निवासी गांव नाहरी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया है।

छठा मामला -गाड़ी चोरी

सांपला के थाना प्रभारी निरीक्षक सुलेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव अठावल निवासी देवेन्द्र ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने परचून की दुकान कर रखी है। 21 जुलाई, 2023 को उसने अपनी गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह देखा तो उसे गाड़ी नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात शख्स चुराकर ले गया है। मामले की जांच दौरान पुलिस ने अब आरोपी देवेन्द्र उर्फ गोली पुत्र ,रामनिवास निवासी सिसाना हाल, खरखौदा सोनीपत को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत के आदेश पर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी के दिल्ली व पानीपत में 4 मामले दर्ज है।

सातवां मामला -मोटरसाइकिल चोरी

जानकारी के मुताबिक गुरुचरणपुरा निवासी सुरेश ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 17 नवम्बर, 2023 को उसने अपनी मोटरसाइकिल रात के समय गली में खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात युवक चोरी कर मौके से फरार हो गया। मामले की जांच दौरान पुलिस ने अब आरोपी शहजाद पुत्र फरियाद निवासी खरखौदा सोनीपत को गिरफ्तार किया है।

आठवां मामला -मोटरसाइकिल चोरी

शास्त्री नगर हिसार बाईपास निवासी मोहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 14 नवम्बर को उसने रात के समय अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा किया था, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। इस मामले में अब आरोपी अंकित पुत्र सुभाष निवासी गांव अजायब रोहतक को गिरफ्तार किया गया है।

नौवां मामला -मोटरसाइकिल चोरी

इसी प्रकार शोरा कोठी निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि दिस्मबर को उसने अपनी मोटरसाइकिल को कम्युनिटी सेंटर पुराना बस स्टैंड रोहतक के पास खड़ा किया था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। मामले की जांच दौरान पुलिस ने अब आरोपी दीपक पुत्र महेन्द्र निवासी पुराना बाजार रोहतक को गिरफ्तार किया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular