Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में घूम रहे पुलिस के 74 राइडर्स, फिर भी नहीं रुक...

रोहतक में घूम रहे पुलिस के 74 राइडर्स, फिर भी नहीं रुक रही चोरी-लूट की वारदातें

- Advertisment -

तीन दिन में इस तरह की लूट की कई वारदातें सामने आ चुकी है। फिर भी एफआईआर दर्ज कर केवल खानपूर्ति हो रही है। आउटर्स पर आज भी लोग खौफ के साये में आते हैं कि पता नहीं रात के समय कब कोई लुटेरा पिस्तौल तान कर लूट ले।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस के अफसरों का दावा है कि शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस के 74 राइडर्स घूम रहे हैं और कानून व्यवस्था उनकी वजह से काफी बेहतर हुई है। लेकिन चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहीं। ख़ास कर ऐसी वारदातें रोहतक के आउटर्स पर तो आये दिन होती रहती हैं इसके बावजूद पुलिस सिर्फ शहर में ही चक्कर लगाती रहती है और आउटर्स राम भरोसे हैं।

रोहतक में जहाँ दो दिन पहले कबूलपुर गांव में दो युवक बाइक पर सवार होकर आये और एक बाइक सवार युवक से बाइक लूट कर ले गए वहीँ सैनिक कालोनी में एक युवक से 5 हजार रूपये लूट लिए गए। तीन दिन में इस तरह की लूट की कई वारदातें सामने आ चुकी है। फिर भी एफआईआर दर्ज कर केवल खानपूर्ति हो रही है। आउटर्स पर आज भी लोग खौफ के साये में आते हैं कि पता नहीं रात के समय कब कोई लुटेरा पिस्तौल तान कर लूट ले।

यूपी के बरेली के एक युवक अतुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक में एमडी स्कूल के नजदीक धर्मबीर सैनी के कमरे में किराये पर रहता है। उसका दोस्त छोटू निवासी गांव गुदनी जिला बदायूं भी साथ रहता है। दोनों फेरी लगाकर प्लास्टिक का कबाड़ खरीदते हैं। रविवार दोपहर करीब 12 बजे सांघी गांव में खिड़वाली रोड पर एक मकान के पास खड़े थे। तभी दो बाइक पर चार युवक आए। एक युवक उससे बीड़ी मांगने लगा। उसने कहा कि वह बीड़ी नहीं पीता।

दूसरे ने पिस्तौल निकाल कर उसके ऊपर ताना दी और जेब से 6500 रुपये निकाल लिए। साथ में मोबाइल फोन भी छीन लिया। जबकि दूसरे युवक ने छोटू की जेब से पिस्तौल दिखकार 4 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद चारों युवक मौके से फरार हो गए। किसी तरह उन्होंने संजय नाम के कबाड़ी के पास फोन किया। संजय मौके पर पहुंचा। इसके बाद सदर थाने में शिकायत दी गई। देर रात तक पुलिस केस दर्ज करने में लगी हुई थी।

वहीं, दूसरे मामले में लाढ़ोत गांव निवासी हर्ष ने सदर थाने में शिकायत दी है कि वह अपने ताऊ के लड़के परमिंदर की बाइक पर सवार होकर रोहतक आ रहा था। रास्ते में पीछे से चार युवक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने ओवरटेक करके बाइक रुकवा ली। रुकते ही एक युवक ने नीचे उतरने का इशारा किया। उसने मना किया तो एक युवक ने थप्पड़ मारा और पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद युवक बाइक छीनकर फरार हो गए।

तीसरे मामले में आईएमटी स्थित ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे कार में सवार होकर चार युवक आए। दो युवक अंदर घुसे। गल्ले से 10 हजार की नकदी निकाल ली। साथ ही दानपात्र तोड़ने का प्रयास किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की तार तोड़ दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। जाते व आते समय सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है।

ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र का कहना है कि उसके कार्यालय में घुसकर 10 हजार रुपये लूटे गए। जबकि आईएमटी थाना प्रभारी हवाकौर का कहना है कि जांच में मामला लूट का नहीं चोरी का सामने आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रहे हैं। प्रधान का कहना है कि उसके कार्यालय में लूट हुई है। साथ ही युवक उसको गोली मारने की धमकी देते हुए निकले हैं। बावजूद इसके पुलिस ने केस में लूट व आर्म्ज एक्ट की धारा लगाई। चोरी का मामला दर्ज किया गया है। वे एसपी से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular