Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 3 युवतियां लापता, दो बालिग़,एक नाबालिग, घर से बहला फुसला...

रोहतक में 3 युवतियां लापता, दो बालिग़,एक नाबालिग, घर से बहला फुसला कर ले जाने के मामले दर्ज

- Advertisment -

रोहतक से तीन युवतियां लापता हो गई। वह बिना बताए घर से निकली और वापस नहीं लौटी। जिनमें से एक 19 साल की है तो दूसरी 24 साल की। जब परिवार वालों को इसका पता लगा तो उन्होंने दोनों की तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक से लगातार युवतियां घर से गायब हो रही है। अधिकतर युवतियां प्रेम संबंधों के चलते कॉलेज या स्कूल से गायब हुई हैं और कुछ बिना बताये या फिर कोई सामान लेने के बहाने घर से गायब हो रही हैं। कल एक ही दिन में युवतियों के लापता होने के तीन मामले दर्ज हुए हैं। जिन में दो युवतिया बालिग़ है लेकिन एक नाबालिग है। स्थानीय थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

पहले मामले में बहुअकबरपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए एक पिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर बेटी को गलत नीयत से घर से बहला फुसलाकर भगा लेने का आरोप लगाया है। युवक बिहार का रहने वाला है, जबकि नाबालिग उतर प्रदेश की रहने वाली है और नाबालिग है। नाबालिग के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी और गलत नीयत से भगाकर ले जाने की बात कही है। जिसका पता लगने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। आरोपी युवक भी करीब 17 साल का ही बताया जा रहा है।

एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यूपी का रहने वाला है और फ़िलहाल काम के लिए रोहतक के एक गांव में रहता है। उसके 5 बच्चे (3 लड़कियां व 2 लड़के) हैं। गुरुवार को उसकी पत्नी खाटू श्याम चली गई थी। वह सुबह ही अपने घर से काम पर गया था। शाम को काम से वापस आया तो उसकी दूसरे नंबर की करीब साढ़े 13 वर्षीय बेटी घर पर नहीं मिली। बिहार का एक युवक भी उनके गांव में ही रहता था। करीब 8 माह पहले भी आरोपी युवक ने उसकी बेटी के साथ गलत हरकत की थी। इसका पता लगने के बाद उस युवक को गांव से भगा दिया, लेकिन 23 नवंबर को आरोपी युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर गलत नीयत से घर से भगा ले गया।

बहु अकबरपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। प्रयास है कि नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी युवक नाबालिग है या बालिग। गिरफ्तारी व दस्तावेज जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

दूसरा मामला रोहतक की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके 4 बच्चे (तीन बेटे व एक बेटी) है। उसकी करीब 19 वर्षीय बेटी 22 नवंबर की दोपहर को घर से बिना बताएं कहीं चली गई। इसका पता लगने के बाद परिवार वालों ने उसको तलाश किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। आरोप है कि युवती को कोई बहला फुसला कर घर से ले गया है।

तीसरा मामला भी रोहतक की एक कलोनी से है जहां बिहार के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक शहर में रहता है। उसकी 24 वर्षीय एक बहन है। जो 21 नवंबर को बिना बताए घर से चली गई। वह अभी तक वापस नहीं लौटी। पुलिस को शिकायत दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular