पंजाब में 4,000 करोड़ रुपये लागत की कुल 29 राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पंजाब से दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा तक बेहतर संपर्क सुविधा के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये की लागत से पांच नए एक्सप्रेसवे और आर्थिक गलियारे बनाए जा रहे हैं।
गडकरी ने होशियारपुर-फगवाड़ा सड़क को चार लेन में बदलने और फिरोजपुर बाईपास को चार लेन बनाने सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इन परियोजनाओं में लुधियाना में लाडोवाल बाईपास, लुधियाना में छह-लेन वाले फ्लाईओवर और दो-लेन वाले रोड-ओवर ब्रिज, जालंधर-कपूरथला खंड को चार लेन में बदलने और जालंधर-मक्खू सड़क पर तीन पुलों का निर्माण शामिल है।
सीएम मान आज जालंधर में बेटियों के साथ लोहड़ी मनाएंगे, सुरक्षा के इंतजाम
इस मौके पर गडकरी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देशभर में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है जिससे जगहों के बीच की दूरी कम हो रही है। उन्होंने 670 किलोमीटर लंबी दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके पूरा होने पर दिल्ली से अमृतसर चार घंटे में और दिल्ली से कटरा छह घंटे में पहुंचा जा सकता है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद सोम प्रकाश और भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ भी मौजूद थे।