Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में पेट्राेल पंप से गाड़ी की टंकी फुल करवा कर फरार...

रोहतक में पेट्राेल पंप से गाड़ी की टंकी फुल करवा कर फरार हुए युवक, फिल्मी अंदाज में काबू

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के जींद रोड स्थित समर गोपालपुर गांव के पेट्रोल पंप से वीरवार दोपहर दो युवक कार में 3200 रुपये का पेट्रोल डलवाकर फरार हो गए। पंप मालिक ने न केवल कार का पीछा किया, बल्कि समय रहते पुलिस को सूचना दे दी। घेराबंदी करके सीआईए व सदर पुलिस की टीम ने आरोपियों को हिसार रोड पर ड्रेन नंबर आठ के पास फाटक के पास दबोच लिया। एक युवक कारोर तो दूसरा जींद के गांव कमासखेड़ा का रहने वाला है। शुक्रवार को पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।

टिटौली पुलिस चौकी प्रभारी एसआई सुरेश पहलवान ने बताया कि प्रीत विहार निवासी वेदपाल ने बताया कि उसका गांव के रोड पर पेट्रोल पंप है, जो उसकी पत्नी सुमित्रा के नाम से है। दोपहर करीब ढाई बजे कार आकर रुकी, जिसमें दो युवक सवार थे। युवकों ने कार में बैठे-बैठे 3200 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद एकदम कार को भगा दिया। पंप मालिक वेदपाल ने तुरंत अपनी गाड़ी से आरोपियों की कार का पीछा करना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दे दी। इससे पुलिस की तत्काल सक्रिय हो गए।

सीआईए व सदर थाने की टीमें भी युवकों का पीछा करने लगी। रास्ते में पंप मालिक ने ओवरटेक करके कार को रुकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसकी कार में टक्कर मार दी। हालांकि दोनों कारों का संतुलन नहीं बिगड़ा। इसी बीच युवक बचने के लिए हिसार रोड की तरफ निकल गए, जहां आगे रोहतक से महम रेलवे लाइन जा रही है। आगे फाटक बंद थी। जब तक कार छोड़कर युवक भागने का प्रयास करते, तब तक पुलिस ने दबोचा। युवकों को पूछताछ के लिए टिटौली पुलिस चौकी में लाया गया।

पूछताछ में युवकों की पहचान रोहतक के गांव कारोर निवासी आर्यन व जींद के कमासखेड़ा गांव निवासी प्रतीक के तौर पर हुई। आर्यन ने इसी साल 12वीं पास की है। कार भी वहीं चला रहा था। टिटौली पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि पेट्रोल डलवाकर फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने समय रहते सक्रियता दिखाई, इसमें हवलदार सुनील की अहम भूमिका रही।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular