Yamunanagar News : जमीन बेचने के नाम पर यमुनानगर जिले के गांव शेरपुर निवासी रोहित से 21 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप गांव लेदी निवासी यासीन, कोर्ट मुस्तरका निवासी लालदीन व फकीर माजरा निवासी मनफूलदीन पर लगा है। आरोपियों ने पैसे लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव शेरपुर निवासी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसे जमीन खरीदनी थी। इस दौरान उसकी मुलाकात गांव फकीर माजरा निवासी मनफूलदीन के साथ हुई। आरोपी ने उसे कहा कि गांव लेदी निवासी यासीन व गांव कोर्ट मुस्तरका निवासी लालदीन ने गांव सलेमपुर निवासी शेर सिंह से 23 कनाल 12 मरले जमीन बेचने की बात की हुई है। वह उसे बेचना चाहते हैं। इसलिए उसने आरोपियों पर विश्वास कर लिया।
आरोपियों के साथ उसका 27 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सौदा किया हुआ। उसने 22 फरवरी 2023 को आरोपियों को 21 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने 30 जून 2023 को जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जब वह छछरौली तहसील में जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए गया तो आरोपी वहां नहीं आए और न ही आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम करवाई। जब उसने आरोपियों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
रोहित ने बताया कि इसके बाद वह सलेमपुर खादर निवासी शेर सिंह से मिला। शेर सिंह ने उन्हें बताया कि तीनों आरोपी अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। वह जमीन बेचना नहीं चाहता। उन्होंने धोखे से उसकी जमीन बेचने का षड्यंत्र रचा है। इसके बाद उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।